ऐसे तय करें कामयाबी का रास्ता!
सफलता प्राप्त करने का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं होता। लेकिन कुछ ऐसे विचार और सिद्धांत जरूर हैं जिन्हें अपना लेने से असफलता को दूर रखा जा सकता है। कामयाबी की राह आसान हो जाती है। अजीम प्रेमजी को हम सब जानते हैं। विप्रो के फाउंडर चैयरमैन और भारत के सफलतम बिजनसमैन। 21 साल की उम्र में जब प्रेमजी कारोबारी दुनिया में आए तो उनके सामने कोई खास लक्ष्य नहीं था। बस उनके ख्वाब थे। उन्हें अपने व्यवसाय को नई बुलंदियों पर पहुँचाना था जिसमें वो पूरी तरह कामयाब हुए। एक समय वो भारत के सर्वाधिक धनी व्यक्ति थे। पद्मभूषण से सम्मानित अजीम प्रेमजी की पहचान एक बेहद परोपकारी और दानवीर के रूप में भी है। हालांकि अजीम प्रेमजी का परिचय चंद शब्दों में नहीं दिया सकता। एक छोटी से कंपनी को लाखों करोड़ रुपये की मल्टीनेशल कार्पोरेशन में बदलने वाले प्रेमजी अगर कामयाबी को लेकर कुछ कहें तो उसे ध्यान से सुनना चाहिए। उनकी कही बातें कहीं पढ़ने को मिल जाए तो उन्हें ध्यान से पढ़ना चाहिए।
Success Mantra |
एक बार मद्रास स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलजी (आईआईटी) के 38वें दीक्षांत समारोह में उन्होंने सफलता के कुछ महत्वूपर्ण सूत्र बताए थे। इन्हें सफलता के अनमोल सूत्र कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति न होगी। अजीम प्रेमजी के दिए सफलता के ये सूत्र उनके कई दशकों के व्यावसायिक जीवन के अनुभवों पर आधारित हैं। उनके दिए सफलता के अनमोल सूत्र निम्नलिखित हैं;-
1- व्यक्ति को ख्वाब देखने का साहस रखना चाहिए।
2- अपनी क्षमताओं को पहचानना और उन्हें परिभाषित करना आना चाहिए।
3-हताशा को पास नहीं आने देना चाहिए। हमेशा जिज्ञासु बने रहना चाहिए।
4- काम को पूरी लगन के साथ उसको सर्वश्रेष्ठ अंजाम देने की ललक होनी चाहिए।
5- आत्मविश्वास बनाएं रखें।
6-टीम के साथ काम करना सीखना चाहिए।
7-अपना ख्याल रखें।
8-उर्जा और ज्ञान को संरक्षित रखना चाहिए।
9- समाज के प्रति व्यापक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
10- सफलता को कभी भी अपने सिर पर चढ़कर नहीं बोलने देना चाहिए।
एक छोटी से कंपनी को दुनिया की जानी-मानी कंपनी बना देने वाला शख्स अगर स्वयं इन बातों को बता रहा है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सफलता के उपर्युक्त सूत्र किसी को भी कामयाबी दिला सकते हैं। अगर आपको अभी तक मनचाही कामयाबी नहीं मिली है तो एक बार सफलता के इन सूत्रों पर भी अमल करके दखे लें। इन्हें अच्छे विचारों के रूप में ग्रहण करें। जाने-माने मोटिवेशनल गुरु शिव खेड़ा काम मानना है कि खाने की तरह ही अच्छे विचार भी जरूरी होते हैं। इन अच्छे विचारों की जरूरत हमें रोजाना पड़ती है। कामयाब लोगों की बातें, उनके विचार, उनके अनुभव अनमोल होते हैं। उनका लाभ उठाने न केवल आपका भला होगा बल्कि देश का भी भला होगा।
दोस्तों, जीवन में हमें बहुत से नये सबक सीखने को मिलते हैं। अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम सीखना चाहते हैं या नहीं। सीख लेंगे और उन पर अमल करेंगे तो निश्चित ही मंजिल मिलेगी। धन्यवाद।
-वीरेंद्र सिंह
सभ्य और शालीन प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है। आलोचना करने का आपका अधिकार भी यहाँ सुरक्षित है। आपकी सलाह पर भी विचार किया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको क्या अच्छा या बुरा लगा और क्या पढ़ना चाहते हैं बता सकते हैं। इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बेहिचक अपने सुझाव दे सकते हैं। आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं के लिए आपको अग्रिम धन्यवाद और शुभकामनाएँ।