जून 1911 में लिखी गई यह ब्लॉग पोस्ट आज भी मायने रखती हैं। इच्छा और वक्त हो तो पढ़ सकते हैं!
ज़रा सोचिये ....विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता अगर लोगों से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए अपील करें तो क्या कोई उनकी इस अपील को गंभीरता से लेगा? पल में रंग बदलने वाले लोग जब आपसे से देश में शान्ति बनाए रखने की अपील करें, आपस में प्रेम से रहने को कहे, तो क्या आप उनका विश्वास करेंगे? दूसरी तरफ़ यदि बाबा रामदेव आपसे योग के फ़ायदे, क़ायदे से बताएँ तो क्या आप में से अधिकाँश लोग उनकी बात को नहीं मानेगें ? अगर सचिन तेंदुलकर या कोई सफ़ल व्यक्ति ये कहें कि कड़ी मेहनत और अनुशासन से आप अपने सपनों को जी सकते हों तो क्या आप उनपर विश्वास नहीं करोगे?
मुझे पूरा यक़ीन है कि आपके पहले दो सवालों के जबाव "नहीं" में और बाद के दो सवालों के "हाँ"में होंगे! कारण बताने की आवश्यकता नहीं! हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग और संगठन हैं जो सोचते और करते तो कुछ और हैं! लेकिन वो हक़ीक़त में होते कुछ और हैं और जब ऐसे लोग किसी अच्छे काम को भी करते हैं तो उनको अपेक्षित सफलता कभी नहीं मिलती क्योंकि लोग उनकी असलियत जानते हैं और उनपर जल्दी से विश्वास नहीं करते!
इस बात का जीता -जागता उदारण हैं वे लोग जो हमेशा देश में लोगों से प्रेम व भाईचारे से रहने की अपील करते रहते हैं, आपसी भाईचारे के फ़ायदों के बारे में सीख देते हैं! भगवान और ख़ुदा को पाने के बारे में ज़ोर देते हैं. हालाँकि ये ख़ुद अपनी तमाम बुराईयों पर कभी कोई लगाम नहीं लगा सके! इसीलिए कोई भी उन पर जल्दी से भरोसा नहीं करता! तथाकथित स्वघोषित भगवान और अनगिनत गुरु महाराज और इस प्रकार के कई दूसरे लोग और संगठन इसी श्रेणी में आतें हैं! उन्हें लगता हैं की वो शांति के सबसे बड़े पैरोकार हैं! मैं ये नहीं कहूँगा कि उनका ऐसा करना ग़लत है! लेकिन इतना ज़रूर कहूँगा कि ऐसा करने का कोई लाभ नहीं होता! लोग उनपर विश्वास नहीं करते क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं करके दिखाया जिसकी बिना पर ये कहा जा सके कि ये इंसान, वास्तव में वे इंसान हैं जिन पर हम आँख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं! इनके अन्दर ऐसी कोई कमी नहीं है जिससे इनकी नीयत पर शक़ किया जा सके!
यदि हम वास्तव में समाज में शांति लाना चाहते हैं, प्रेम व भाईचारे के साथ जीना चाहते हैं, भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं, देश में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले हमें अपने आपको बदलना होगा! जिस परिवर्तन की अपेक्षा हम लोगों से करते हैं वो परिवर्तन पहले हमें अपने आप में लाने होंगे! हमें लोगों को यक़ीन दिलाना होगा कि हम अच्छे इंसान हैं इसीलिए आप भी अच्छे बनिए. हमारे अन्दर ऐसी कोई कमी नहीं है जिससे किसी को कोई भी नुकसान हो. ठीक वैसे ही जैसे गाँधी जी ने किया था अपवादस्वरूप लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों ने आँख बंदकर उनका अनुशरण किया क्योंकि गाँधी जी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था!
अब सवाल उठता है कि अच्छा कौन है क्योंकि कोई भी व्यक्ति ये नहीं कहेगा कि वो अच्छा इंसान नहीं है। मेरे हिसाब एक अच्छा इंसान वो होता है जिसमें दया और इमानदारी हो। जिसे प्यार की ताक़त का अहसास हो। जो लालच से रहित हो। दूसरों की निंदा न करता हो।और जिसे अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास हो!
जिस इंसान में दया होती है वो जानबूझकर दूसरों को कभी कोई कष्ट नहीं देता है। अपने हित के लिए दयावान कभी भी दूसरों को कोई पीड़ा नहीं देते. वो दूसरों के दुःख को भी अपना दुःख समझते हैं! स्वाभाविक है कि दया वो गुण है जिसके बगैर अच्छा इंसान बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! इसीलिए इसे मैंने पहले स्थान पर रखा है। दूसरा.. ईमानदार व्यक्ति कभी किसी का हक़ नहीं मारेगा! जैसे कि यदि हमारे सभी नेता ईमानदार बन जाएँ तो हमारी आधी से ज़्यादा समस्याएँ वैसे ही ख़त्म हो जायेंगी! ईमानदारी के बिना कोई भी अच्छा इंसान नहीं बन सकता!
नफ़रत से कभी छोटी सी समस्या का भी समाधान नहीं होता! हाँ .. प्यार से बहुत सी बड़ी -बड़ी समस्याएँ आसानी से सुलझ जाती है! इसलिए अच्छा इंसान वही है जो प्यार को अपनी ताक़त बनाएँ! लालच इंसान से बहुत से ग़लत काम कराता है! ये इंसान का बहुत बड़ा शत्रु है!तमाम बुराइयों की जड़ है! इसीलिए लालच का त्याग किये बिना भी आप अच्छे इंसान नहीं बन सकते! निंदा करने वाले व्यक्ति अच्छे नहीं होते! अनावश्यक दूसरों की बुराई या निंदा करने वाले लोग बड़ी -२ परेशानियों का कारण बनते हैं! निंदक बहुत ही चालाक भी होते हैं! अच्छे इंसानों को निंदा से बचना चाहिये!
एक अच्छे इंसान का अपनी ज़िम्मेदारी को समझना भी बहुत ज़रूरी है। अगर आप में सभी अच्छे गुण हो लेकिन जिम्मेदारी का अहसास बिल्कुल भी न हो तब आपको अच्छा इंसान कभी नहीं माना जाएगा। जब हमें अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास होता है तो हम बड़ा से बड़ा काम आसानी से कर गुजरते हैं। जिससे दूसरों को बहुत लाभ होता है।
मैंने कोई भी नई बात नहीं कही! ये सब बातें हम सब पहले से ही जानते हैं लेकिन हममें से अधिकांश ने शायद ही इन बुनयादी बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश की हो!हाँ.. थोड़े से लोग ज़रूर ऐसी बातों का ध्यान रखते हैं और जीवन में उतारते हैं लेकिन अधिकांश लोग नहीं! अगर सभी इन बातों को अपने जीवन में उतारते तो हमारे देश में न तो इतना भ्रष्टाचार होता और न ही हमारे दिलों में इतनी नफ़रत होती, वास्तव में सच्चे और अच्छे लोगों ने हमारी बातों को कभी अनसुना न किया होता और न ही कभी हम ये कहने की ज़रुरत होती की आओ चलो अमन और शांति का पैगाम दें! भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़े! या फ़िर कुछ और ?
इन मूलभूत बातों को अमल में न लाने के परिणाम हम अपने समाज में तमाम बुराईयों के रूप में देख रहे हैं। न तो भ्रष्टाचार ही कम हो रहा है और न ही तमाम दूसरी बड़ी समस्याएँ! अथक प्रयासों के बावजूद लोगों के बीच दूरियाँ बढ़ रही हैं। लोगों का एक दूसरे पर भरोसा नहीं रहा। ऐसा भी नहीं कि इन बुराईयों से हम बच नहीं सकते। हम बच सकते हैं! ज़रूर बच सकते हैं! बात बन सकती है और इन इन बुराईयों का खात्मा भी हो सकता है बशर्ते हम उपर्युक्त बातों को ईमानदारी से अपने जीवन में उतार लें! वरना तो आप कितने ही प्रयास कर लें या करते रहें कुछ भी नहीं होने वाला!.जैसे कि अब तक कुछ भी नहीं हुआ और आगे होगा इसकी उम्मीद भी बहुत कम है! भले ही हमें कितनी बड़ी-बड़ी बातें कर लें या डींँग हाँक लें। अपनी कथनी-और करनी को एकसमान बनाना होगा। कथनी और करनी का एकसमान होना मायने रखता है।
इस पोस्ट पर आयी टिप्पणियाँ भी पढ़ सकती हैं!
सच इंसान की करनी और कथनी अलग नहीं होनी चाहिए। नफरत के बजाय प्यार ही वह हथियार है जिससे बड़े से बड़े काम आसान हो जाता है। दुनिया नफरत नहीं प्यार से बची रहती है
ReplyDeleteबहुत अच्छी प्रेरक प्रस्तुति
सभ्य और शालीन प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है। आलोचना करने का आपका अधिकार भी यहाँ सुरक्षित है। आपकी सलाह पर भी विचार किया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको क्या अच्छा या बुरा लगा और क्या पढ़ना चाहते हैं बता सकते हैं। इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बेहिचक अपने सुझाव दे सकते हैं। आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं के लिए आपको अग्रिम धन्यवाद और शुभकामनाएँ।