प्यार एक अहसास है, बड़ा खास है!
जीवन की आस है, जन्मों की प्यास है!
प्यार बिन जीवन उदास है,
सबको नहीं नसीब यह किस्मत वालों के पास है!
प्यार से ज़िंदगी में रंग हैं, ढंग हैं!
उमंग है, रसरंग हैं!
सारे ग़मों पर करारा व्यंग्य है,
प्यार बिना ज़िंदगी बदरंग है!
प्यार में तेरा नहीं होता, मेरा नहीं होता!
प्यार के उजाले में अंधेरा नहीं होता!
प्यार की ज़िंदगी में दुखों का सवेरा नहीं होता,
जहाँ प्यार न हो वो बसेरा कोई बसेरा नहीं होता!
दौलत से बढ़कर प्यार, शोहरत से बढ़कर प्यार!
आसानी से नहीं उतरता इसका खुमार!
प्रेमीजन कुछ भी करने को तैयार!
इसकी धमक से शहंशाह हुए लाचार,
इसकी चमक के सामने कोहिनूर भी बेकार!
प्यार बड़ा प्यारा है, दुलारा है!
न्यारा है, आँखों का तारा है!
डूबते को तिनके का सहारा है!
लोगों ने प्यार पर जीवन वारा है,
प्यार से सारा संसार हमारा है!
अच्छी कविता है वीरेंद्र जी आपकी। और उससे भी श्रेष्ठ हैं वे दो पंक्तियाँ जो संलग्न चित्र पर अंकित हैं।
ReplyDeleteईमानदारी से कहूँ तो 'कविता' मैंने लिखी है लेकिन जो पंक्तियाँ आपको पसंद आई वो मैंने अंग्रेज़ी में कहीं पढ़ी थी। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर।
Deleteसभ्य और शालीन प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है। आलोचना करने का आपका अधिकार भी यहाँ सुरक्षित है। आपकी सलाह पर भी विचार किया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको क्या अच्छा या बुरा लगा और क्या पढ़ना चाहते हैं बता सकते हैं। इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बेहिचक अपने सुझाव दे सकते हैं। आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं के लिए आपको अग्रिम धन्यवाद और शुभकामनाएँ।