पुलवामा के उन वीरों के लिए हैं मेरे गुलाब।
आज 14 फरवरी है। 2 साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान समर्थित इस्लामी आतंकवादियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों को धोखे से आतंकी हमले में शहीद कर दिया था। पूरा देश ग़ुस्से और आक्रोश में उबल रहा था। ख़ून खोल रहा था कि उस घटना के बाद घटिया और गंदी राजनीति हो रही थी। हमारी भावनाओं और हमारे संयम पर एक के बाद एक चोट हो रही थी। कुछ स्थानों पर उन युवाओं ने इस घटना पर जश्न मनाया था जिन्हें हम अपना मानते हैं। बेतुके आरोप लगाए जा रहे थे। देश के दुश्मन हम पर हँस रहे थे। ये ग़ुस्सा और आक्रोश उस दिन शांत हुआ था जब भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। और सेंकड़ों आतंकियों को मार डाला था। आज बेशक युवा वैलंटाइंस डे मनाए लेकिन पुलवामा के शहीदों को अवश्य याद रखें। पुलवामा के शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। आपके सर्वोच्चत बलिदानों को कोटि कोटि नमन।
पुलवामा के शहीदों के लिए। |
- वीरेंद्र सिंह
वीरों के बलिदानों की हम गाथा हरदम गायेंगे, आखों में पानी भर हम अपना शीश झुकाएँगे। धन्य हैं वे माता-पिता जिन्होंने तुमको जन्मा है, उनके ये उपकार तो हम कभी भूल नहीं पाएंगे।
ReplyDeleteपुलवामा के शहीदों को शत शत नमन🙏🙏
अमर शहीदों को शत शत नमन..
ReplyDeleteअमर शहीदों को समर्पित इस रचना को सादर नमन।
ReplyDeleteनमन ... शहीदन को समर्पित भाव मन को छूते हैं ...
ReplyDeleteआप सभी का हार्दिक आभार। आपकी प्रतिक्रियाएँ अमूल्य हैं।
ReplyDeleteसभ्य और शालीन प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है। आलोचना करने का आपका अधिकार भी यहाँ सुरक्षित है। आपकी सलाह पर भी विचार किया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको क्या अच्छा या बुरा लगा और क्या पढ़ना चाहते हैं बता सकते हैं। इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बेहिचक अपने सुझाव दे सकते हैं। आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं के लिए आपको अग्रिम धन्यवाद और शुभकामनाएँ।